कोरोना वायरस जैसी महामारी के बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसका पालन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बखूबी फॉलो कर रहे हैं. साथ ही वे अपने फैंस को सोशल मीडिया द्वारा घर में ही रहने की सलाह दे रहे हैं. इसी बीच फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) अपना समय अपने बच्चों के साथ बिता रहे हैं और उनका मनोरंजन कर रहे हैं तो वहींदूसरी तरफ उनके बच्चें रूही (Roohi) और यश (Yash) करण से परेशान हो गए हैं और अब ये दोनों बैग लेकर रूम के बाहर जा रहे हैं.
करण जौहर सोशल मीडिया पर आए दिन अपने बच्चों के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ बातचीत करते नजर आए. बातचीत के दौरान रूही और यश ने अपने हाथ में बैग पकड़ी है और वे दोनों अपने डैडा से कह रहे हैं, हमे परेशानी हो रही हैं और हम घर से बाहर जा रहे हैं. इस पर करण शॉक होकर पूछते हैं की आप दोनों घर से बाहर जा रहे हो और यहां से भाग रहे हो? साथ ही करण उन्हें बाय कहते हुए बोलते हैं मुझे आपकी याद आएगी बाय मुझे पता नहीं कहा जा रहे पर जा रहे हैं. ये भी पढ़ें: करण जौहर के बच्चों ने उन्हें कहा खराब डांसर, देखिए ये क्यूट वीडियो
करण के इस पोस्ट को 7 लाख से भी ज्यादा लोगो ने देखा गया है. तो वही सोफी चौधरी ने कमेन्ट करते हुए लिखा है में रूही और यश की बातों से सहमत हूं, में भी बैग लेकर भागना चाहती हु. तो वहीं तुषार कपूर ने लिखा हैं कि में इन दोनों को खाना चाहता हूं, लड्डू."