Dostana 2 से Kartik Aaryan को बाहर करने के बाद Akshay Kumar को कास्ट करेंगे Karan Johar?
करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' से हाल ही में कार्तिक आर्यन को बाहर कर दिया गया. अब खबर आई है कि कार्तिक की एग्जिट के बाद फिल्म के मेकर्स नए एक्टर की कास्टिंग को लेकर असमंजस में हैं.
करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' (Dostana 2) से हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को बाहर कर दिया गया. अब खबर आई है कि कार्तिक की एग्जिट के बाद फिल्म के मेकर्स नए एक्टर की कास्टिंग को लेकर असमंजस में हैं. कुछ ही समय पहले खबर आई थी कि कलात्मक मतभेद को लेकर कार्तिक और फिल्म के मेकर्स के बीच मामला बिगड़ने लगा जिसके बाद कार्तिक ने इस प्रोजेक्ट को अलविदा कह दिया. अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को कास्ट करने की प्लानिंग में हैं.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर ने खुद अक्षय से अनुरोध किया कि वो इस फिल्म के लिए अपनी हामी भर दें जिसके बाद अब खिलाड़ी इस फिल्म में नजर आएंगे. धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) ने असमंजस की इस स्थिति में मदद मांगते हुए अक्षय कुमार से अनुरोध किया जिसके बाद उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए फाइनल कर लिया गया.
रिपोर्ट में कहा गया कि करण ने इस फिल्म पर पहले ही काफी पैसे निवेश कर दिए हैं और इसलिए इसे लेकर अक्षय से मदद मांगी. अब अक्षय जल्द ही इस फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं. करण ने फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव को लेकर तैयारी कर ली है. पहले कार्तिक को ध्यान में रखकर कहानी सेट की गई थी लेकिन अब अक्षय के किरदार अनुसार इसे बनाया जाएगा.
धर्मा प्रोडक्शनस ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि 'दोस्ताना 2' से कार्तिक अलग हो चुके हैं और जल्द ही किसी अन्य एक्टर को इसके लिए कास्ट किया जाएगा.बता दें कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और लक्ष्य लालवानी भी नजर आएंगे.