'कॉफी विद करण' में KJO ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरा असली नाम करण नहीं बल्कि...

'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) के इस रविवार के एपिसोड में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नजर आएं. जहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की तो वहीं करण जौहर ने भी कुछ ऐसा कहा जिससे दोनों अभिनेता हैरान रह गए.

करण जौहर (Photo Credit-Twitter)

'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) के इस रविवार के एपिसोड में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नजर आएं. जहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की तो वहीं करण जौहर ने भी कुछ ऐसा कहा जिससे दोनों अभिनेता हैरान रह गए. जी हां, करण जौहर (Karan Johar) ने नेशनल टेलीविज़न पर अपना असली नाम राहुल कुमार जौहर (Rahul Kumar Johar) बताया.  यह सुनकर विक्की कौशल ने कहा, "इसलिए आप KJO हैं और आपकी फिल्म की लाइन 'राहुल नाम तो सुना होगा' बहुत मशहूर हैं." करण ने भी यह बताया कि जन्मपत्री में उनका नाम आज भी राहुल ही है.

इस एपिसोड में आयुष्मान खुराना ने भी एक खुलासा किया जिस पर करण जौहर को सफाई  देनी पड़ी. अभिनेता ने बताया हैं कि एक सफल एक्टर बनने से पहले करण जौहर ने उन्हें इग्नोर किया था. आयुष्मान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि, "करियर के शुरूआती दौर में करण ने मुझे इग्नोर किया था. जब मैं एक बार अवार्ड शो के दौरान होस्टिंग कर रहा   था, तब आप मुझे वहां मिले थे और मैंने आपका नंबर मांगा. मैंने आपसे कहा था कि सर मैं एक एक्टर बनना चाहता हूं तो क्या आपका नंबर मिल सकता है और आपने मुझे एक लैंड लाइन नंबर दिया."

अभिनेता ने आगे बताया कि, "जब मैंने उस नंबर पर कॉल कर करण से बात करनी चाही तो दूसरी तरफ बैठे शख्स ने मना करते हुए कहा कि हम बाहरी लोग और न्यूकमर्स का ऑडिशन नहीं लेते." यह सुनकर करण ने अपना बचाव करते हुए कहा कि, "मैंने तुम्हे अपना असली नंबर दिया, यह सबसे बड़ी बात हैं. मैंने तुम्हारे अंदर के टैलेंट को जरुर देखा होगा." इस बात पर आयुष्मान जोर से हंस पड़े. करण ने आयुष्मान से पूछा कि उन्होंने इस बात को पहले कभी क्यों नही बताया.

यह भी पढ़ें: Video: जाह्नवी कपूर के सामने करण जौहर ने सेक्स लाइफ को लेकर किया सवाल, भाई अर्जुन कपूर ने दिया ये बयान

इस पर आयुष्मान ने कहा, "एक एक्टर बनने के बाद आपको बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती हैं. आप को सभी बातें सोच-समझकर करनी पड़ती हैं. पहले जब मैं आरजे (RJ) हुआ करता था तो अपने दिल की सभी बातों को खुलकर बयां किया करता था."

Share Now

\