Kis Kisko Pyaar Karoon 2 First Look: कपिल शर्मा, वीनस और अब्बास-मस्तान की जोड़ी फिर साथ, किस किसको प्यार करूं 2 का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज!

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. किस किसको प्यार करूं 2 का पहला लुक जारी कर दिया गया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ मंजोत सिंह नजर आएंगे.

Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2, Kapil Sharma (Photo Credits: Instagram)

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 First Look: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. किस किसको प्यार करूं 2 का पहला लुक जारी कर दिया गया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ मंजोत सिंह नजर आएंगे. निर्देशन की कमान इस बार अनुकल्प गोस्वामी ने संभाली है, जबकि इसे रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने प्रोड्यूस किया है. किस किसको प्यार करूं (2015) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था, और अब इसके सीक्वल की घोषणा से दर्शकों में भारी उत्सुकता है. पहले पार्ट की तरह यह फिल्म भी कॉमेडी और कंफ्यूजन से भरपूर होने वाली है. फिल्म के पहले पोस्टर में कपिल शर्मा अपने मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ हो जाता है कि यह फिल्म दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाली है.

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, किस किसको प्यार करूं 2 की कहानी पहले पार्ट से भी ज्यादा दिलचस्प और मजेदार होगी. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और मेकर्स इसे बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

'किस किसको प्यार करूं 2' पोस्टर:

फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पहले लुक के जारी होने के बाद फैंस अब ट्रेलर और अन्य अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्या कपिल शर्मा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएंगे? यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा.

Share Now

\