Sardool Sikander ने कपिल शर्मा की बेटी अनायारा को लेकर गाया था एक ओंकार, कॉमेडियन ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

ये एक पूरा वीडियो है जब कपिल और गिन्नी पेरेंट्स बने थे. इस दौरान सरदूल उनसे मिलने पहुंचे थे. उन्होंने अनायारा को गोद में लेकर एक ओंकार गाया था और अपना आशीर्वाद दिया था.

कपिल शर्मा (Photo Credits: Instagram)

मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) अब हमारे बीच नहीं रहें. 24 फरवरी को सिंगर को निधन हो गया था. कुछ दिन पहले वो कोरोना संक्रमित (Coronavirus) पाए गए थे. जिसके बाद से सिंगर का इलाज मोहाली (Mohali) एक अस्पताल में चल रहा था. लेकिन गायक की जान नहीं बचाई जा सकी. उनके निधन के बाद तमाम लोग उन्हें याद करते दिखाई दिए. नामी कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी सरदूल के निधन पर शोक जाहिर किया. जिसके बाद अब कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सरदूल कपिल के परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.

दरअसल ये एक पूरा वीडियो है जब कपिल और गिन्नी पेरेंट्स बने थे. इस दौरान सरदूल उनसे मिलने पहुंचे थे. उन्होंने अनायारा को गोद में लेकर एक ओंकार गाया था और अपना आशीर्वाद दिया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा कि एक खूबसूरत याद खूबसूरत शख्स के लिए. ये मेरी बेटी की पहली लोहरी थी. जहां मेरे और सरदूल पाजी का परिवार साथ था. उन्होंने मूल मंत्र और एक ओंकार गीत गाकर बेटी को आशीर्वाद दिया था. सरदूल पाजी आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. यह भी पढ़े: Sardool Sikander Passes Away: मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर का हुआ निधन, हाल ही में हुए थे कोरोना संक्रमित

 

सरदूल पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने गाए है. उनकी पहली एल्बम थी रोडवेज दी लारी. इस गाने के बाद सरदूल इंडस्ट्री में छा गए.

Share Now

\