Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा ने शुरू की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की शूटिंग, फिर से दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं कॉमेडी किंग

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अपनी नई कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है. यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है, जिससे कपिल ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.

Kis Kisko Pyaar Karoon 2, India Forum (Photo Credits: Instagram)

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अपनी नई कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है. यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है, जिससे कपिल ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं और इसका निर्माण रतन जैन और गणेश जैन ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया है. Maha Kumbh 2025: गुरु रंधावा ने प्रयागराज के महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी, वीडियो ने मचाई धूम (Watch Video)

कहानी और किरदार

फिल्म में मंजोत सिंह भी नजर आएंगे, जो दर्शकों के लिए कॉमेडी और अराजकता का एक और डोज लेकर आ रहे हैं. कपिल शर्मा, जो हाल ही में फिल्म ‘Crew’ में तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर के साथ दिखाई दिए थे, अब फिर से अपनी कॉमेडी का जादू चलाने को तैयार हैं.

शुरु हुई ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की शूटिंग :

पहली फिल्म की सफलता

2015 में रिलीज हुई ‘किस किसको प्यार करूं’ का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था. इस फिल्म में साई लोकर, जेमी लीवर, अरबाज खान, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक और शरत सक्सेना जैसे कलाकारों ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों को खूब हंसाया था.

फैंस की उम्मीदें बढ़ीं

‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह ह. कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग और मंजोत सिंह के साथ उनकी जोड़ी फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार ह.

Share Now

\