Kantara Chapter 1 Poster Out: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' का नया पोस्टर रिलीज, 2 अक्टूबर 2025 को होगी ग्रैंड रिलीज

कन्नड़ सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' के प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर जारी हुए इस पोस्टर में उनका धांसू लुक और फिल्म की इंटेंस थीम नजर आ रही है.

Kantara, Taran Adarsh (Photo Credits: Instagram)

Kantara Chapter 1 Poster Out: कन्नड़ सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' के प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर जारी हुए इस पोस्टर में उनका धांसू लुक और फिल्म की इंटेंस थीम नजर आ रही है. फिल्म का निर्माण विजय किरगंदूर कर रहे हैं और इसे खुद ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. 'कांतारा चैप्टर 1' 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. खास बात यह है कि फिल्म सात भाषाओं – कन्नड़, हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेज़ी में रिलीज की जाएगी, जिससे इसका दायरा और भी बड़ा हो जाएगा.

फिल्म का नया पोस्टर देखने के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह है. सोशल मीडिया पर लोग इसे 'फिल्म ऑफ द ईयर' बता रहे हैं और कमेंट्स में अपना एक्साइटमेंट जता रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'कांतारा चैप्टर 1' भी पहले पार्ट की तरह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास दोहरा पाएगी या नहीं. फिलहाल पोस्टर ने दर्शकों की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है.

 'कांतारा चैप्टर 1' का नया पोस्टर:

ऋषभ शेट्टी की पिछली फिल्म ‘कांतारा’ ने न सिर्फ कर्नाटक बल्कि पूरे भारत में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी और क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक सबका दिल जीत लिया था. अब प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. इस फिल्म के जरिए दर्शकों को कहानी की जड़ों और पौराणिक रंग में रंगी एक नई दुनिया की झलक मिलेगी. अब सभी की नजरें 2 अक्टूबर 2025 की रिलीज डेट पर टिकी हैं, जब यह पता चलेगा कि क्या ऋषभ शेट्टी फिर से वही जादू दोहराने में कामयाब होंगे.

Share Now

\