एक्ट्रेस किशोरी बल्लाल का हुआ निधन, शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश में कावेरी अम्मा का निभाया था किरदार

किशोरी बल्लाल पिछले 5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रही हैं. उन्होंने कही, हनी हनी, सूर्यकंठी जैसी कई कन्नड़ फिल्मों में काम किया.

किशोरी बल्लाल (Image Credit: Instagram)

कन्नड़ सिनेमा की नामी एक्ट्रेस किशोरी बल्लाल (Kishori Ballal) का आज बेंगलूर (Bengaluru) के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारी से जूझ रही थी. जिसके बाद आज अस्पताल  में उनका निधन हो गया. किशोरी बल्लाल ने साल 1960 में एवालेंथा से डेब्यू किया था. वो कन्नड़ इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम रही हैं. जबकि बॉलीवुड में उन्हें शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से पहचान मिली. आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में उन्होंने कावेरी अम्मा का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके सहज अभिनय के चलते दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था. ये फिल्म एक NRI भारतीय साइंटिस्ट की कहानी है. जो भारत की गरीबी और लाचारी को देखते हुए अपनी नासा की नौकरी को छोड़ देता है और देश विकास के कार्य में जुट जाता है.

किशोरी बल्लाल पिछले 5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रही हैं. किशोरी बल्लाल के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

किशोरी बल्लाल ने अपने करियर में कुल 72 फिल्में की. जिसमें कही, हनी हनी, सूर्यकंठी जैसी कई बेहतरीन कन्नड़ फिल्मों में काम किया. उन्हें भरतनाट्यम में महारत हासिल थी.

Share Now

\