कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन  बुलेट प्रकाश का निधन, बेंगलुरु के अस्‍पताल में चल रहा था इलाज
कॉमेडियन बुलेट प्रकाश का निधन (Photo by Instagram)

 बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर जहां लोग परेशान है और देश में 21 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं. ताकि यह महामारी दूसरे लोगों तक ना फैलने पाए. इस बीच बेंगलुरु से एक दुःख भरी खबर है. यहां कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन (Famous Comedian) बुलेट प्रकाश (Bullet Prakash) का निधन हो गया है. वे किडनी संबंधित बीमार से पिछले कुछ दिन से  बीमार चल रहे थे. उनके निधन के बाद उनके चाहने वाले लोगों में शोक की लहर हैं. हर कोई उनके निधन की खबर को सुनकर दुखी हैं.

खबरों के अनुसार उनका इलाज  बेंग्‍लुरू के एक अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से चल रहा था. लेकिन कहा जा रहा है कि उनके किडनी संबंधित बीमारी में सुधार नहीं होने पर उनका निधन हो गया. इनके आकस्मिक इस निधन से जहां उनके चाहने वाले शोक हैं. वहीं कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में इस खबर को सुनने के बाद हर कोई दुखी हैं यह भी पढ़े: एक्टर राहुल देव के पिता का 91 साल की उम्र में निधन, भाई मुकुल देव ने ट्वीट के जरिये दी जानकारी

बुलेट प्रकाश कन्नड़ की करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें लोग निकनेम से बुलेट इसलिए पुकारते थे कि वे Royal Enfield  बुलेट से चला करते थे. इसलिए उनके चाहने वाले लोग उन्हें बुलेट नाम से पुकारने लगे. हालांकि उनका नाम प्रकाश था.

बता दें की बुलेट प्रकाश कन्‍नड़ इंडस्‍ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा था. जिन्हें कौन नहीं जनता था. उनकी सबसे चर्चित फिल्मों की बात करे तो वे फिल्‍म में Mast Maja Maadi (2008), Aithalakkadi (2010), Mallikarjuna (2011) and Aryan (2014) शामिल हैं. इन प्रमुख फिल्मों में इनका प्रमुख किरदार रहा है. उनका जन्म दो अप्रैल 1976 में  बेंगलुरु  में हुआ था.