कोरोन वायरस को मात देने वाली कनिका कपूर को करना होगा पुलिस के सवालों का सामना, 14 दिन बाद होगी पूछताछ

कोरोना वायरस से उभरने के बाद भी कनिका कपूर की मुश्किलें इतनी आसानी से थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वारंटाइन से बाहर आने के बाद कनिका से पुलिस पूछताछ करेगी.

कनिका कपूर (Photo Credits: Instagram)

Kanika Kapoor Update: कोरोना वायरस (Coronavirus) से उभरने के बाद भी कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की मुश्किलें इतनी आसानी से थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वारंटाइन से बाहर आने के बाद कनिका से पुलिस पूछताछ करेगी. कनिका के खिलाफ लखनऊ की चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने सरोजिनी नजर पुलिस स्टेशन में एफआईअआर दर्ज कराई थी जिसे लेकर कनिका से पुलिस पूछताछ करेगी.

बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में लखनऊ पुलिस सेंट्रल के डिप्टी कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने कहा, "सीएमओ की शिकायत के आधार पर कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही बरतने, घातक बीमारी को फैलाने और साथ ही सरकार द्वारा दिए आगे आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है."

पुलिस ने बताया कि कनिका पर दो से भी ज्यादा एफआईआर (FIR) हजरतगंज पुलिस स्टेशन (Hazratganj Police Station) और गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से हुई डिस्चार्ज

आपको बता दें कि कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गईं थी जिसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया था. हाल ही में उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दी गई.

Share Now

\