कंगना रनौत की दहाड़, बोली- डंके की चोट पे कहती हूं मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?
मुंबई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना करने के बाद कंगना को बॉलीवुड स्टार्स और शिवसेना नेता संजय राउत ने मिलकर ट्रोल किया था. बॉलीवुड क्वीन कंगना ने भी पलटवार करते हुए निडर होकर बताया," मैं मराठा हूं उखाड़ो जो, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?"
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), नेपोटिज्म (Nepotism) और बॉलीवुड के ड्रग लिंक पर बेबाक होकर बयानबाजी कर रही हैं. मुंबई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना करने के बाद कंगना को बॉलीवुड स्टार्स और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मिलकर ट्रोल किया था. वहीं संजय राउत ने तीखे शब्दों में वार करते हुए बयान दिया," मुंबई मराठी मानुष के बाप की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को खत्म किए बिना नहीं रुकेगी. इसपर बॉलीवुड क्वीन कंगना ने भी पलटवार करते हुए निडर होकर बताया," मैं मराठा हूं उखाड़ो, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?"
कंगना ने अपने ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए संजय राउत कि टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है. और मैं डंके की चोट पे कहती हूं हां मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?" कंगना ने इस ट्वीट में मराठी संस्कृति का सन्मान करते हुए मराठी साजशृंगार कर अपनी फोटो शेयर कर संजय राउत को अपना करारा जवाब दिया हैं. यह भी पढ़े: कंगना रनौत के मुंबई की तुलना POK वाले बयान पर राज ठाकरे की MNS भी आक्रामक, अमेय खोपकर ने कहा- अभिनेत्री के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मामला
कंगना ने आगे अपने ट्वीट में अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' का जिक्र करते हुए फिल्म पर शिवसेना द्वारा किए गए विरोध पर पर तीखे शब्दों के साथ संजय राउत पर वार करते हुए लिखा,"इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो,मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र के लिए ?" यह भी पढ़े: Anil Deshmukh on Kangana Ranaut: कंगना रनौत के बयान पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का पलटवार, कहा-उन्हें मुंबई में रहने का कोई हक नहीं
शिवसेना नेता संजय राउत और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत में बयानबाजी की जंग जारी है. वहीं आज संजय राउत ने कहा,''मुंबई मराठी लोगों के बाप की है जिन्हें यह बात मान्य नहीं वह अपना बाप दिखाए. शिवसेना ऐसे महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए बिना रुकेगी नहीं. वादा है जय हिंद जय महाराष्ट्र.''