कंगना रनौत ने छोड़ी अनुराग बासु की फिल्म 'इमली', जानें वजह

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म 'गैंगस्टर' (Gangster) से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखे थे.

कंगना रनौत और अनुराग बसु (Photo Credits: Getty Images and Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म 'गैंगस्टर' (Gangster) से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखे थे. पिछले साल यह घोषणा की गई थी कि कंगना फिर से अनुराग बसु के साथ फिल्म 'इमली' (Imali) में काम करेंगी लेकिन अब ऐसी खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है. डीएनए से बात करते हुए कंगना ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर के महीने में शुरू होनी थी मगर उन्हें मणिकर्णिका (Manikarnika) को दोबारा फिल्माना था, इसलिए उन्हें 'इमली' को टालना पड़ा.

'मणिकर्णिका' के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' (Panga) की शूटिंग शुरू हो गई थी इसलिए कंगना को फिल्म 'इमली'  छोड़नी पड़ी. एक्ट्रेस ने कहा कि, "इस बारे में अनुराग और मेरी बात हो चुकी है. मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि इमली का हिस्सा  बनकर मैं अपने मेंटर के साथ काम करने वाली थी लेकिन मैं कुछ हफ्तों में अपनी फिल्म की घोषणा करने वाली हूं. उसमें मेरा बहुत समय लगा है. मैंने अनुराग बसु को ये बताया और उन्होंने मेरी परिस्थिती समझी."

यह भी पढ़ें:- कंगना रनौत खेल रही हैं कबड्डी, फिल्म 'पंगा' के लिए कर रही हैं कड़ी मेहनत, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि 'पंगा' के अलावा कंगना जल्द ही फिल्म 'मेंटल है क्या' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव अहम भूमिका में है. प्रकाश कोवेलामुडी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स और कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Share Now

\