BMC द्वारा तोड़े गए अपने दफ्तर पर पहुंची Kangana Ranaut, कहा- यहां आकर मेरा दिल एक बार फिर टूट गया!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज मुंबई स्थित अपने उसी दफ्तर पहुंची जिसे मुंबई महानगपलिका ने पिछले साल अवैध निर्माण का हवाला देते हुए तोड़ दिया था. मनपा अधिकारीयों ने सितंबर, 2020 में कंगना के खार स्थित दफ्तर के कुछ हिस्सों को बुलडोजर से गिरा दिया था जिसके बाद से ये मामला हाईकोर्ट में दर्ज है.

कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज मुंबई स्थित अपने उसी दफ्तर पहुंची जिसे मुंबई महानगपलिका (Mumbai Municipal Corporation) ने पिछले साल अवैध निर्माण का हवाला देते हुए तोड़ दिया था. मनपा अधिकारीयों ने सितंबर, 2020 में कंगना के खार स्थित दफ्तर के कुछ हिस्सों को बुलडोजर से गिरा दिया था जिसके बाद से ये मामला हाईकोर्ट में दर्ज है. आज कंगना अपने उसी दफ्तर पहुंची और उसे इस हालत में देखकर वो दोबारा भावुक हो उठी.

कंगना ने ट्विटर पर अपने इस टूटे हुए दफ्तर की फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "आज मैं अपने घर पर मीटिंग रख रही थी जब अक्षत रनौत जिन्होंने मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika Films) की स्थापना की और अकेले मेरे उपर दर्ज 700 मामलों को संभाल रहे हैं, उन्होंने अनुरोध किया कि मैं अपने इस दफ्तर पर आकर एक आपातकालीन मीटिंग को अटेंड करूं. मैं तैयार नहीं थी और इसे देखकर मेरा दिल आज फिर टूट गया."

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Slams BMC: कंगना रनौत ने फ्लैट में बदलाव की बात को बताया षड्यंत्र, बीएमसी पर लगाया तंग करने का आरोप

आपको बता दें कि कंगना ने इस महीने कंगना ने बीएमसी (BMC) के खिलाफ दर्ज केस को वापस ले लिया था. कंगना ने अपने टूटे हुए दफ्तर की पुनःमरमम्त के लिए मनपा को आवदेन भी दिया है जिसके बाद कानून के मुताबिक बीएमसी इसपर फैसला करेगी.

Share Now

\