'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे' की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की 'ठाकरे' (Thackeray) के बीच जबरदस्त टक्कर जारी है. दोनों फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) की 'ठाकरे' (Thackeray) के बीच जबरदस्त टक्कर जारी है. दोनों फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. जहां नवाज की फिल्म 'ठाकरे' ने पहले दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं कंगना की 'मणिकर्णिका' 8.75 करोड़ रुपये कमाने में सफल हुई. अब दोनों फिल्मों के दूसरे दिन की कमाई के आकड़ें भी सामने आ चुके हैं. 'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे' की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
बाला साहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' ने दूसरे दिन तकरीबन 9 करोड़ का बिजनेस किया है और अभी तक यह फिल्म कुल मिलाकर 15 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई है. वहीं 'मणिकर्णिका' की बात करें तो कंगना की इस फिल्म ने दूसरे दिन तकरीबन 17 करोड़ रुपये कमाए है. अभी तक यह फिल्म 25.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:- Thackeray Movie Review: बाला साहेब ठाकरे के रुप में आपका दिल जीत लेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
आपको बता दें कि फिल्म 'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दकी के अलावा अमृता राव ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है और संजय राउत इस फिल्म के निर्माता है. कंगना की 'मणिकर्णिका' में मोहम्मद जीशान अयूब, अंकिता लोखंडे और अतुल कुलकर्णी भी अहम भूमिका में हैं. कंगना रनौत और क्रिश इस फिल्म के निर्देशक है.