ऋतिक रोशन पर भड़कीं कंगना रनौत की बहन रंगोली, कहा- अब तू देख बेटा..तेरा क्या हाल होता है
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मेंटल है क्या' (Mental Hai Kya) की रिलीज डेट टाल दी गई है और अब यह फिल्म 26 जुलाई को बड़े पर दस्तक देगी. इसकी टक्कर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'सुपर 30' (Super 30) से होगी
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मेंटल है क्या' (Mental Hai Kya) की रिलीज डेट टाल दी गई है और अब यह फिल्म 26 जुलाई को बड़े पर दस्तक देगी. इसकी टक्कर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'सुपर 30' (Super 30) से होगी. सोशल मीडिया पर हर कोई ऋतिक और कंगना की फिल्मों के क्लैश के बारे में चर्चा कर रहा है. फिल्म 'मेंटल है क्या' की निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इस बारे में कहा कि फिल्म की रिलीज टालने का फैसला एक्टर्स का नहीं बल्कि उनका खुद का है. इसके बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने ऋतिक रोशन पर निशाना साधा है.
रंगोली ने ट्वीट कर कहा कि, "एक ऐसे शख्स से और क्या उम्मीद की जा सकती है जो जंग के मैदान में मिलने की जगह हमेशा पीठ पर वार करता है.जितना तू और तेरा पीआर कंगना को गिराएगा... उतना ही वो तेरी मारेगी. अभी तक उनको कुछ फर्क नहीं पड़ रहा था मगर अब तू देख... जादू." साथ ही रंगोली ने ये भी कहा कि, "तू अपने चिल्लर पीआर से ट्वीट करवाता रह, वो एक इंटरव्यू देगी, तेरे चारों खाने चित'. इसके बाद रंगोली ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि, "बालाजी क्या..कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस है..वो जब चाहे फिल्म रिलीज करे लेकिन पप्पू तो पप्पू होता है..कॉमन सेन्स है ही नहीं..अब तू देख तेरा क्या हाल होता है."
यह भी पढ़ें:- कंगना की ‘मेंटल है क्या’ फिल्म की ऋतिक की ‘सुपर 30’ से होगी भिडंत
आपको बता दें कि कंगना रनौत और ऋतिक की फिल्में पहले भी बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली थी. 'मणिकर्णिका' का क्लैश 'सुपर 30' से होना था लेकिन ऋतिक की फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 26 जुलाई कर दी गई थी.