Kangana Ranaut Returns Manali: कंगना रनौत मनाली के लिये हुईं रवाना, कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंची मुंबई एयरपोर्ट (See Pics)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज सुबह मुंबई से अपने होमटाउन मनाली के लिए रवाना हो गई हैं. तकरीबन 4 दिनों तक मुंबई में रहने के बाद आज वो कड़ी सुरक्षा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंची जहां वो अपने घर के लिए रवाना होंगी. महाराष्ट्र सरकार को किये अपने चैलेंज के अनुसार कंगना 9 सितंबर को मुंबई आ गईं थी.
Kangana Ranaut Returns Manali: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज सुबह मुंबई से अपने होमटाउन मनाली के लिए रवाना हो गई हैं. तकरीबन 4 दिनों तक मुंबई में रहने के बाद आज वो कड़ी सुरक्षा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंची जहां वो अपने घर के लिए रवाना होंगी. महाराष्ट्र सरकार को किये अपने चैलेंज के अनुसार कंगना 9 सितंबर को मुंबई आ गईं थी. इस दौरान उनकी बहन रंगोली चंदेल भी उनके साथ मौजूद थी.
शिवसेना के साथ हुई अपनी अनबन को लेकर कंगना ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से भी मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं को उनके सामने व्यक्त किया. हाल ही में कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के साथ हुए अपने विवाद के बाद मुंबई की तुलना पीओके (POK) से कर दी थी जिसे लेकर यहां काफी बवाल मचा और कंगना का बहिष्कार भी किया गया.
कंगना को लेकर हुए विवाद को मद्देनजर रखते उनके पिता के आग्रह के बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा भी मुहैय्या कराई. मुंबई में कंगना के आगमन से ठीक पहले जिस तरह से बीएमसी ने उनके दफ्तर पर तोड़क कार्रवाई की उसे लेकर भी कंगना में काफी नाराजगी है.
कंगना ने इस बात को लेकर वीडियो जारी करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को खुले तौर पर चेतावनी दे दी थी और कहा था कि उनके घमंड भी जल्द टूटेगा.