ऋतिक रोशन पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- पता नहीं क्यों दुखभरी कहानी सुना रहे हैं
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) की रिलीज डेट टाल दी है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'मेंटल है क्या' (Mental Hai Kya) से क्लैश अवॉयड करने के लिए एक्टर ने ये निर्णय लिया है.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) की रिलीज डेट टाल दी है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'मेंटल है क्या' (Mental Hai Kya) से क्लैश अवॉयड करने के लिए एक्टर ने ये निर्णय लिया है. उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. ऋतिक ने लिखा कि, "मैं अपनी फिल्म सुपर 30 की रिलीज डेट शिफ्ट कर रहा हूं ताकि फिल्म पर मीडिया सर्कस का असर न पड़े. मानसिक प्रताड़ना से बचने के लिए मैं ऐसा फैसला ले रहा हूं" अब ऋतिक के इस पोस्ट पर कंगना की प्रतिक्रिया सामने आई है. एक्ट्रेस की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने उनका स्टेटमेंट ट्वीट किया है.
कंगना ने कहा कि, "ऋतिक रोशन, मधु मंटेना और एकता कपूर ने पिछले हफ्ते आपसी सहमति से ये फैलसा लिया था कि ऋतिक 'सुपर 30' की रिलीज डेट आगे बढाएंगे और एकता कपूर की फिल्म 'मेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होगी. मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह दुखभरी कहानी क्यों लिखी है पर मुझे खुशी है कि 'मेंटल है क्या' को सोलो रिलीज मिल रही है. मैं अपनी निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) को सैल्यूट करती हूं क्योंकि उन्होंने एक पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में ऐसा फैसला लिया जो आसान नहीं था. मैं उनके साहस की तारीफ करती हूं."
यह भी पढ़ें:- कंगना रनौत से तंग आकर ऋतिक रोशन ने बदली 'सुपर 30' की रिलीज डेट, जारी किया स्टेटमेंट
बता दें कि बुधवार को रंगोली चंदेल ने भी ऋतिक पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, ""बालाजी क्या..कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस है..वो जब चाहे फिल्म रिलीज करे लेकिन पप्पू तो पप्पू होता है..कॉमन सेन्स है ही नहीं..अब तू देख तेरा क्या हाल होता है."