सुशांत सिंह राजपूत की केस में पुलिस करेगी कंगना रनौत से पूछताछ, रंगोली चंदेल ने शेयर किया वाट्सऐप चैट

कंगना की टीम ने व्हाट्सएप पर पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की जिसका जवाब मुंबई पुलिस ने अभी तक नहीं दिया हैं. कंगना की बहन और मैनजर रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर व्हाट्सएप का स्क्रीनशॉट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी.

कंगना रनौत और रंगोली चंदेल (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी हुई हैं. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बेबाकी से बॉलीवुड में चल रही गुटबाजी, नेपोटिज्म और मूवी माफिया पर चौकाने वाले खुलासे किए थे. कंगना ने यह भी कहा था कि वो सुशांत के केस में अपना बयान देना चाहती हैं. इसी सिलसिले में कंगना की टीम ने व्हाट्सएप पर पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की जिसका जवाब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अभी तक नहीं दिया हैं. कंगना की बहन और मैनजर रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर व्हाट्सएप  का स्क्रीनशॉट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी.

कंगना की टीम ने ट्विटर की माध्यम से ट्वीट करते हुए लिखा, "कंगना को कोई औपचारिक समन नहीं भेजा गया है, रंगोली पिछले 2 सप्ताह से पुलिस को आकस्मिक कॉल कर रही है, कंगना बयान दर्ज करना चाहती है, लेकिन हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.यहां रंगोली जी को भेजे गए संदेश का एक स्क्रीन शॉट दिया गया है." यह भी पढ़े: टीम कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर कर मुंबई पुलिस से इन्वेस्टीगेशन की मांग

इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि, रंगोली ने पुलिस से बातचीत के दौरान रंगोली कहती है कि, आप किसी को भेज सकते हैं? उस पर पुलिस के तरफ से रिप्लाई आता है, नहीं मैम, मुंबई में जांच हर दिन हो रहीं हैं ऐसे में यह संभव नहीं हैं. इस पर रंगोली ने लिखा, प्रिय सर, आप कंगना रनौत से जो भी सवाल पूछना चाहते है आप हमें भेजिए ताकि कंगना उसका जवाब देकर स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर सके. हमारे जो वकील हैं इशकरण भंडारी उनका नंबर आपको दिया गया हैं. आपके जो भी सवाल हैं आप उनके लीगल टीम से भेज सकते है. आपकी सहयोग करने के लिए हम तत्पर हैं. कंगना  इस मामले में मुंबई पुलिस की पूरी मदद करना चाहती हैं और चाहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले इसलिए वे अपने बयान को दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस के सवालों का इंतजार कर रही हैं." यह भी पढ़े:कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच मतभेद को ठीक करना चाहते थे अनुराग कश्यप

बता दें कि, कंगना रनौत ने अर्नब गोस्वामी को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत की केस में अगर वो सुशांत को न्याय दिलाने में नाकामयाब रहीं तो वो अपना पद्मश्री लौटा देगी.

Share Now

\