बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मीटिंग की तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है. इस दौरान कंगना ने जहां सीएम के काम की तारीफ की वहीं योगी आदित्यनाथ ने उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने कंगना रनौत को ओडीओपी योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. दरअसल राज्य सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना को काफी अहम मानती है. जिसके जरिये वो स्वदेशी और शिल्प को प्रोत्सहित करना चाहती है. उत्तर प्रदेश राज्य के कई जिलों में चिकनकारी से लेकर काला नमक, चावल जैसे कई उत्पाद है जो कहीं नहीं मिलते. उनके बढ़ावे के लिए कंगना को इस योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
कंगना रनौत अपनी नई फिल्म तेजस की शूटिंग कर रही हैं. मुरादाबाद में शूटिंग खत्म करने के बाद वो सीएम से मुलाकात करने लखनऊ पहुंची थी. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कंगना को एक सिक्का भी दिया. जिसका इस्तेमाल राम मंदिर की भूमि पूजन के लिए किया गया था. कंगना इस मौके का वीडियो शेयर करके खुशी जाहिर की.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि कंगना रनौत बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस हैं. अपनी बेबाकी के चलते वो कई बार मुश्किलों में भी पड़ जाती हैं. लेकिन कंगना अपनी राय से पीछे नहीं हटती. कंगना का जलवा हाल ही में आई फिल्म थलाईवी से देखने मिला था.