Kangana Ranaut ने फिल्म तेजस का राजस्थान शेड्यूल किया खत्म, सेट से शेयर की खास तस्वीरें

कंगना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि टीम तेजस ने राजस्थान का शेड्यूल पूरा कर लिया है. ये शूट पाकिस्तान बॉर्डर के करीब चल रहा था. फिल्म के क्रू ने काफी मुश्किल हालात में शूट किया.

कंगना रनौत (Image Credit: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म तेजस (Tejas) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वो एक एयरफ़ोर्स ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. कंगना पिछले कई दिनों से इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर के काफी करीब चल रही थी. लेकिन अब राजस्थान में फिल्म का शेड्यूल पूरा हो गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर दी है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कई तस्वीरें शेयर की है. जिसे देखने के बाद फैंस तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं.

कंगना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि टीम तेजस ने राजस्थान का शेड्यूल पूरा कर लिया है. ये शूट पाकिस्तान बॉर्डर के करीब चल रहा था. फिल्म के क्रू ने काफी मुश्किल हालात में शूट किया. जिसमें से एक मौसम भी था.

दरअसल इंडियन एयर फ़ोर्स ने साल 2016 में पहली बार काम्बेट के लिए महिलों को चुना. जानकारी के मुताबिक ये फिल्म उसी घटना से इंस्पायर्ड है.

वैसे आपको बता दे कि कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन झांसी'(Manikarnika: The Queen of Jhansi) और 'पंगा' (Panga) के लिए सर्वोच्च अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. कंगना को इन दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

Share Now

\