Thalaivi Trailer: नारी शक्ति का प्रमाण देते हैं Kangana Ranaut की फिल्म 'थलाइवी' के ये दमदार डायलॉग्स, यहां पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर आज फैंस के बीच रिलीज कर दिया गया. आज अपने 34वें जन्मदिन पर कंगना ने अपने फैंस को एंटरटेनमेंट का डोज देते हुए फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया.

'थलाइवी' ट्रेलर में कंगना रनौत (Photo Credits: Youtube)

Kangana Ranaut Thalaivi Movie Hit Dialogues: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर आज फैंस के बीच रिलीज कर दिया गया. आज अपने 34वें जन्मदिन पर कंगना ने अपने फैंस को एंटरटेनमेंट का डोज देते हुए फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया. फिल्म में जयाललिता का किरदार निभा रही कंगना बेहद दमदार और प्रभावशाली अंदाज में नजर आ रही हैं. कंगना का ये अंदाज लोगों के मन को भी भा रहा है और चंद मिनटों में ये ट्रेलर इंटरनेट पर छा गया है.

3 मिनट और 22 सेकंड के फिल्म के इस ट्रेलर में शुरुआत से लेकर अंत तक कंगना का निडर औअर संघर्षशील अंदाज देखने को मिलता है. जयाललिता के किरदार में पूरी तरह से ढली कंगना के यहां कई ऐसे डायलॉग्स हैं जो दर्शकों को भी इम्प्रेस करते नजर आ रहे हैं. पढ़ें फिल्म के ट्रेलर से 'थलाइवी' के कुछ हिट डायलॉग्स:

1. ये मर्दों की दुनिया है और हम एक औरत को आगे करके खड़े हैं

'थलाइवी' ट्रेलर में कंगना रनौत (Photo Credits: Youtube)

2. भी तो सिर्फ पंख फैलाए हैं, उड़ान भरना अभी बाकी है

'थलाइवी' ट्रेलर में कंगना रनौत (Photo Credits: Youtube)

3. मुझे नहीं पता था दक्षिण भारतीय इतनी अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं....मुझे भी नहीं पता था कि उत्तर भारतीय इतनी अच्छी अंग्रेजी समझ लेते हैं

'थलाइवी' ट्रेलर में कंगना रनौत (Photo Credits: Youtube)

4. आज तूने जिस तरह भरी सभा में मेरा अपमान किया है, ऐसा ही चीर हरण कौरवों ने द्रौपदी का किया था, वो सत्ता की लड़ाई भी वो जीती थी...ये सत्ता की लड़ाई भी मैं जीतूंगी

'थलाइवी' ट्रेलर में कंगना रनौत (Photo Credits: Youtube)

ये भी पढ़ें: Thalaivi Official Trailer: जयाललिता के किरदार में छाई Kangana Ranaut, सुनाई एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी, देखें Video

5. महाभारत का दूसरा नाम है जया...

'थलाइवी' ट्रेलर में कंगना रनौत (Photo Credits: Youtube)

6. ये लड़ाई लोगों के लिए है, अपने स्वाभिमान के लिए, इस लड़ाई में हम गिर सकते हैं, जख्मी हो सकते हैं लेकिन पीछे नहीं हट सकते हैं

'थलाइवी' ट्रेलर में कंगना रनौत (Photo Credits: Youtube)

7. एक बात याद रखा, अगर मुझे मां समझोगे तो तुम्हें मेरे दिल में जगह मिलेगी और अगर मुझे सिर्फ एक औरत समझोगे तो तुम्हें...

'थलाइवी' ट्रेलर में कंगना रनौत (Photo Credits: Youtube)

बता दें कि कंगना रनौत हिंदी की ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के लिए 2019 से शूटिंग की जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन एएल.विजय ने किया है और ये आनेवाले 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी.

Share Now

\