Kangana Ranaut ने 'धाकड़' की भोपाल शेड्यूल की शूटिंग पूरी की, नए वेंचर का दिया संकेत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आने वाली जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' की भोपाल शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. कंगना ने रविवार को अपनी फिल्म की शेड्यूल पूरी होने की खबर ट्विटर पर साझा की और एक 'नए वेंचर' का संकेत भी दिया.

कंगना रनौत (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी आने वाली जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' (Dhakad) की भोपाल शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. कंगना ने रविवार को अपनी फिल्म की शेड्यूल पूरी होने की खबर ट्विटर पर साझा की और एक 'नए वेंचर' का संकेत भी दिया.

अभिनेत्री ने लिखा, "शेड्यूल रैप अलर्ट .. सबसे अद्भुत लोग, चीफ रेजी और मेरे प्यारे दोस्त सोहेल को धन्यवाद, मेरे जीवन की सबसे अद्भुत टीम. 'धाकड़' कुछ शानदार होने वाली है. अब दूसरे मिशन की ओर बढ़ रही हूं. नया वेंचर आ रहा है." कंगना ने हाल ही में 'धाकड़' की एक तस्वीर साझी की थी, जो उन्हें एक्शन से भरपूर अवतार में दर्शाती है. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut का धाकड़ अवतार, बोली – वे उसे अग्नी कहते है और मैं मृत्यु की देवी

फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि की भूमिका में हैं जबकि अर्जुन रामपाल, रुद्रवीर की भूमिका में हैं. रजनीश रेजी घई निर्देशित 'धाकड़' 1 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Share Now

\