कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदाड़ो' को लेकर कहा- किसने देखी थी वो फिल्म ?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बीच हमेशा से 36 का आकड़ा रहा है. इस साल दोनों स्टार्स की फिल्में भी एक ही तारीख पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) की रिलीज डेट टाल दी गई.

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन (Photo Credits: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बीच हमेशा से 36 का आकड़ा रहा है. इस साल दोनों स्टार्स की फिल्में भी एक ही तारीख पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) की रिलीज डेट टाल दी गई. अब कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के बीच फिल्म 'मणिकर्णिका' का एक डायलॉग काफी पॉपुलर हो रहा है. लोगों का कहना है कि कंगना की फिल्म का एक डायलॉग बिल्कुल ऋतिक की फिल्म 'मोहनजोदाड़ो' (Mohenjo Daro) जैसा है.

दरअसल, 'मणिकर्णिका' के ट्रेलर के अंतिम दृश्य में कंगना कहती हैं कि, "झांसी आप भी चाहते हैं और मैं भी..फर्क सिर्फ इतना है..आपको राज करना है और मुझे अपनों की सेवा...". फिल्म 'मोहनजोदाड़ो' के एक सीन में ऋतिक रोशन ने कहा था कि, "अंतर है महम... तू मोहनजोदाड़ो पर राज करना चाहता है और मैं सेवा." जब मुंबई मिरर ने कंगना से इस फिल्म के बारे में पूछा तो फिल्म 'मणिकर्णिका' की एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, "वो फिल्म किसने देखी थी? उसके बारे में बात नहीं करते हैं."

यह भी पढ़ें:-  मणिकर्णिका के खिलाफ करणी सेना उतरी मैदान में, कंगना रनौत ने दी चुनौती कहा- मैं भी राजपूत हूं, बर्बाद कर दूंगी

आपको बता दें कि फिल्म 'मणिकर्णिका' में अंकिता लोखंडे और अतुल कुलकर्णी जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है. जी स्टूडियोज और कमल जैन द्वारा निर्मित 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' को हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

Share Now

\