Objectionable Tweets Case: मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत और बहन रंगोली चंदेल को दोबारा भेजा समन, इस दिन लगानी होगी हाजिरी

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दोबारा सामान जारी करते हुए पूछताछ के लिए तलब किया है. उन्हें 23 और 24 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर होना होगा.

कंगना रनौत और रंगोली चंदेल (Image Credit: Instagram)

Kangana Ranaut and Rangoli Chandel Summoned by Mumbai Police: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दोबारा सामान जारी करते हुए पूछताछ के लिए तलब किया है. उन्हें 23 और 24 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर होना होगा. इससे पहले भी इन दोनों के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें पेश होने को कहा गया था. लेकिन कंगना और रंगोली ने मुंबई पुलिस के समन का कोई जवाब नहीं दिया.

ज्ञात हो कि कंगना और रंगोली के खिलाफ धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए मुंबई में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आदेश देते हुए मामले की जांच करने को कहा और पुलिस को आगे की कार्रवाई करने को कहा.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Reacts to Mumbai Police Summon: कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस के समन को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा- बहुत याद आती है, ठीक है जल्द आ जाउंगी

मुंबई पुलिस ने इससे पहले भी कंगना और रंगोली के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें 26 और 27 अक्टूबर को पेश होने को कहा था. कंगन और उनकी बहन के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन (मुंबई) में 124ए (राजद्रोह), 295ए और 153ए मामला दर्ज किया गया है. कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैय्यद ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद अदालत ने इसमें जांच के आदेश दिए.

कंगना के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया है. अपने ट्वीट्स से उन्होंने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की है और वो सजा के पात्र हैं.

Share Now

\