Kajol, Genelia and Vatsal Celebrate Birthdays Today: काजोल, जेनेलिया और वत्सल का जन्मदिन आज, बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स की जीवन यात्रा और उपलब्धियां

बॉलीवुड के लिए पांच अगस्त का दिन काफी अहम हैं. पांच अगस्त को एक नही बल्कि तीन-तीन कलाकारों का जन्मदिन है. आज ही के दिन बॉलीवुड के तीन टैलेंटेड एक्टर्स काजोल मुखर्जी, जेनेलिया डिसूजा और वत्सल सेठ का जन्म हुआ था.

Genelia - Kajol - Vatsal Sheth (Photo Credits: Instagram)

Kajol, Genelia and Vatsal Celebrate Birthdays Today: बॉलीवुड के लिए पांच अगस्त का दिन काफी अहम हैं. पांच अगस्त को एक नही बल्कि तीन-तीन कलाकारों का जन्मदिन है. आज ही के दिन बॉलीवुड के तीन टैलेंटेड एक्टर्स काजोल मुखर्जी, जेनेलिया डिसूजा और वत्सल सेठ का जन्म हुआ था. तीनों ही एक्टर्स में जन्मदिन के अलावा एक और बात कॉमन है. काजोल मुखर्जी तो अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. तो एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और वत्सल सेठ ने भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. अजब संयोग है कि तीनों के हमसफर बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही वास्ता रखते हैं.

काजोल का जन्म 5 अगस्त, 1974 को मुंबई (बॉम्बे) में घर हुआ था. उन्हें एक्टिंग विरासत में ही मिली. उनके पिता शोमू मुखर्जी एक डायरेक्टर और मां तनुजा (दिग्गज अभिनेत्री नूतन की बहन) एक मशहूर अभिनेत्री हैं. बाद में शादी भी बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन से की. लेकिन ऐसा नहीं है कि फिल्मी बैकग्राउंड वाली काजोल के लिए स्थिति अनुकूल थी. उन्होंने अपनी मेहनत और एक्टिंग से आम लोगों और क्रिटिक्स के दिलों में खास जगह बनाई.

फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म बेखुदी (1992) से की जो फ्लॉप रही. हार नहीं मानी और 1993 में रिलीज फिल्म ने स्टारडम से सीधा साक्षात्कार करा दिया. फिल्म थी बाजीगर. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान थे. जिनके साथ काजोल ने 1995 में आई दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्मों में काम किया. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में उनके सिमरन के किरदार को काफी प्यार मिला. और ये फिल्म बॉलीवुड के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई. काजोल ने अपनी एक्टिंग को किसी खाके में नहीं बांधा. एक्ट्रेस ने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए. जैसे गुप्त में वैंप बनीं.

काजोल ने गुप्त: द हिडेन ट्रुथ में जो किया वो उम्मीद से परे था. उम्र बढ़ी तो उस अनुरूप किरदार चुनने में कोताही नहीं बरती. मल्टी स्टारर कभी खुशी कभी गम में भी भीड़ से खुद को अलग साबित किया. काजोल की कुछ फिल्मों ने कमाल का बिजनेस किया और उन्हें बी टाउन की टॉप एक्ट्रेसेज में ला खड़ा किया. इनमें करन अर्जुन, कुछ-कुछ होता है, फना, माई नेम इज खान, दिलवाले, तानाजी: द अनसंग वॉरियर समेत कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. उन्हें 2012, 2013 और 2017 में फोर्ब्स इंडिया की "सेलिब्रिटी 100" में भी शामिल किया गया था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 6 फिल्मफेयर पुरस्कार समेत 23 पुरस्कार भी हासिल किए.

काजोल को 2002 में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए राजीव गांधी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें स्वाभिमानी मुंबईकर पुरस्कार से भी सम्मानित किया. उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया है.

बात काजोल की तरह ही चुलबुली एक्टर जेनेलिया डिसूजा की. जिनका जन्म 5 अगस्त, 1987 को मुंबई में हुआ. वह तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. डिसूजा ने 2003 में तुझे मेरी कसम से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. लेकिन, बाद में उन्होंने तेलुगु फिल्मों का रुख किया. यहां उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की गई. उन्होंने तेलुगु रोमांटिक फिल्म बोम्मारिलु में अभिनय के लिए अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. 3 फरवरी, 2012 को अपने बॉयफ्रेंड रितेश देशमुख से शादी की लेकिन फिल्मों से नाता टूटा नहीं है. दोनों की रील्स भी सोशल मीडिया में खूब देखी जाती हैं.

बात डैशिंग वत्सल सेठ की. जिनका जन्म 5 अगस्त 1980 को मुंबई में हुआ था. वह एक अभिनेता और निर्देशक हैं. बाल कलाकार के तौर पर कई फिल्मों में दिखे. लेकिन, अभिनेता के तौर पर उनकी डेब्यू फिल्म टार्जन: द वंडर कार (2004) थी, जिसे निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान ने बनाया था. इसके बाद वह कई और फिल्मों में भी नजर आए. टीवी धारावाहिकों ने वत्सल को खास पहचान दिलाई. फिल्मों में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. इन्होंने भी एक्टर से ही शादी की. 28 नवंबर, 2017 को एक्ट्रेस इशिता दत्ता के साथ वैवाहिक सूत्र में बंधे.

Share Now

\