अभिनेता कादर खान (Kader Khan) ने मंगलवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. खबरों की माने तो वह प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy) नामक बीमारी से पीड़ित थे. यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. इस बीमारी में पलकों का झपकना मुश्किल हो जाता है और नीचे देखने के लिए पीड़ित को अपना सर झुकाना पड़ता है. साथ ही पीड़ित के शरीर में मूवमेंट खत्म हो जाता है. यह बीमारी 1 लाख लोगों में से 3 से 7 लोगों को ही होती है. ऐसा देखा गया है कि प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी ज्यादातर 65 साल की उम्र के बाद होती है.
प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी नामक बीमारी में सोचने और बोलने की क्षमता खत्म हो जाती है. साथ ही पीड़ित को चलने में भी तकलीफ होती है और वह चीजें भूलने लगता है. जो व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित होता है, उसकी 7-8 साल में मृत्यु हो जाती है. डॉक्टर्स का कहना है कि यह बीमारी लगभग पार्किंसन और अल्जाइमर बीमारी की तरह है.
यह भी पढ़ें:- कादर खान के निधन पर रवीना टंडन ने जताया शोक, कहा-कॉमिक टाइमिंग देख हैरान रह जाती थी
आपको बता दें कि कादर खान का निधन 31 दिसंबर, 2018 की शाम 6 बजे (कनाडा के समय के अनुसार) हुआ. कादर खान ने दीवाना मैं दीवाना, दूल्हे राजा, अखियों से गोली मारे, दरिया दिल, राजा बाबू, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, तेरी पायल मेरे गीत, आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजाजी, नसीब जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है. दर्शकों को उनकी कॉमिक टाइमिंग बेहद पसंद आती थी.