कॉमेडी के मामले में जॉनी लीवर को भी पछाड़ती हैं उनकी बेटी जैमी लीवर, देखें बाप-बेटी का ये वायरल TikTok Video

जॉनी लीवर बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार हैं जो बीते दो दशकों से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. अपनी लोटपोट कर देने वाली कॉमिक प्रेजेंस और दिल छू लेने वाली एक्टिंग से जॉनी आज भी लोगों को यूं ही एंटरटेन कर रहे हैं.

जैमी लीवर और जॉनी लीवर (Photo Credits: Twitter)

जॉनी लीवर (Johnny Lever) बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार हैं जो बीते दो दशकों से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. अपनी लोटपोट कर देने वाली कॉमिक प्रेजेंस और दिल छू लेने वाली एक्टिंग से जॉनी आज भी लोगों को यूं ही एंटरटेन कर रहे हैं. अब देखने वाली बात ये है कि कॉमेडी के लिए मशहूर जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर (Jamie Lever) की भी इस मामले में अपने पिता से कम नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता जॉनी लीवर के साथ अपना पहला टिकटोक वीडियो (TikTok Video) बनाया जो इंटरनेट पर भी वायरल (Viral) हो रहा है.

इस वीडियो में जॉनी अपनी बेटी जैमी के साथ अपनी फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' का एक कॉमिक सीन रीक्रिएट करते हुए नजर आए. इस वीडियो को पोस्ट करके जैमी ने ट्विटर पर लिखा, "पिता के साथ पहला टिक टोक वीडियो! पॉपुलर डिमांड पर..लेकिन कुछ हटके."

ये भी पढ़ें: जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर इंस्टाग्राम पर बनी फैशन दिवा, देखें ये खुबसूरत तस्वीरें

बात करें जैमी की तो वो भी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और कॉमेडी जॉनर के माध्यम से भी मुख्य तौर पर जानी जाती हैं. उन्होंने लंदन की वेस्टमिन्स्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्यूनिकेशन में मास्टर्स किया है. हाल ही में वो फिल्म 'हाउसफुल 4' में गिगली का किरदार निभाती हुईं नजर आईं थी.

Share Now

\