JNU हिंसा: ट्वीट कर बुरे फंसे अमिताभ बच्चन, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दिल्ली स्थित जेएनयू में विद्यार्थियों और शिक्षकों पर हुए हमले को लेकर सांकेतिक ट्वीट किया है, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। अमिताभ ने ट्वीटर पर देर रात 'हाथ जोड़ने वाली' इमोजी ट्वीट की

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  ने दिल्ली स्थित जेएनयू (Jawaharlal Nehru University)  में विद्यार्थियों और शिक्षकों पर हुए हमले को लेकर सांकेतिक ट्वीट किया है, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है.  अमिताभ ने ट्वीटर पर देर रात 'हाथ जोड़ने वाली' इमोजी ट्वीट की. उनके ट्वीट को 454 बार रीट्वीट किया जा चुका है, वहीं उसे 8.5 हजार लाइक्स मिले हैं.

बिग बी का यह ट्वीट तब का है, जब कुछ नकाबपोश बदमाशों ने जेएनयू परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों पर हमला किया. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अमिताभ बच्चन से वर्तमान हालात पर अपने विचार प्रकट करने को कहा.  यह भी पढ़े: जेएनयू हिंसा पर बॉलीवुड का आया पहला रिएक्शन, इन अभिनेत्रियों ने खुलकर की निंदा

बता दें कि रविवार देर शाम जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) कैंपस में विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) और एबीवीपी (ABVP) के सदस्यों के बीच कथित झड़प हुई. जिसके बाद जेएनयू कैंपस में हिंसा के लिए वाम नियंत्रण वाले छात्रसंघ और आरएसएस से संबद्ध रखने वाले छात्र संगठन एबीवीपी ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है.

Share Now

\