Javed Akhtar says Jai Siya Ram: 'मेरे जैसे नास्तिक के लिए भी गर्व की बात, मैं ऐसे देश में पैदा हुआ जो श्री राम और सीता माता का भी देश है' - जावेद अख्तर (Watch Video)
जावेद अख्तर ने कहा, श्री राम जी को और सीता जी को सिर्फ हिंदुओं की धरोहर नहीं समझा जा सकता. रामायण उस सभी देश वासियों की धरोहर है, जो भारत मैं पैदा हुआ और अपने आप को हिन्दुस्तानी कहता है.
Javed Akhtar says Jai Siya Ram: राज ठाकरे की पार्टी मनसे द्वारा हाल ही में मुंबई में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें जाने माने लेखक जावेक अख्तर और सलीम खान ने शिरकत की. इसी कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर ने अपने बयान से भी सभी को हैरान कर दिया. साथ ही उन्होंने श्रीम राम सीता और रामायण को सभी देशवायियों के लिए गौरव की बात बताई. 'आज कल की फिल्मों को परिवार के नहीं देखा जा सकता है', अश्लीलता पर बोले जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने कहा, श्री राम जी को और सीता जी को सिर्फ हिंदुओं की धरोहर नहीं समझा जा सकता. रामायण उस सभी देश वासियों की धरोहर है, जो भारत मैं पैदा हुआ और अपने आप को हिन्दुस्तानी कहता है. वह हिन्दुस्तानी कैसा होगा जो रामायण को नहीं जानता, महाभारत के बारे में नहीं जानता. यह तो हमारा इतिहास है, संस्कृति है. यह हमारी पहचान है.
देखें वीडियो:
जावेद अख्तर ने आगे कहा, यह वह चीज है जिसपर हम जितना भी गर्व करें कम है. बहुत लोगों की इसमें गहरी आस्था है, पर मेरे जैसे नास्तिक के लिए भी यह गर्व की बात है. मैं ऐसे देश में पैदा हुआ है जो प्रभु श्री राम और सीता माता का देश है. साथ ही जावेद अख्तर ने जय सिया राम के नारे लगाए.