Janmashtami 2019: इन मशहूर बॉलीवुड सॉन्ग्स के साथ मनाए जन्माष्टमी का त्योहार, देखें वीडियोज
बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी जन्माष्टमी का जिक्र किया गया है और इस त्योहार पर कई गाने भी बने हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ गीतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके साथ आप जन्माष्टमी का त्योहार मना सकते हैं.
24 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार को हर कोई पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाता है. इस अवसर पर मंदिरों और पूजा-स्थलों पर कई झांकियां लगती है. छोटे-छोटे बच्चें भगवान के रूप में सज कर आते हैं. बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों में भी जन्माष्टमी का जिक्र किया गया है और इस त्योहार पर कई गाने भी बने हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ गीतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके साथ आप जन्माष्टमी का त्योहार मना सकते हैं. एक नजर डालिए इन वीडियोज पर:-
1. राधे-राधे (Radhe-Radhe)
यह आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का गाना है. इस फिल्म में नुसरत भरुचा भी अहम रोल में है. यह फिल्म 13 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.
2. सोजा जरा (Soja Zara)
यह फिल्म 'बाहुबली: द कनक्लूजन' का गाना है. ये गीत भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित किया गया है और इसे अनुष्का शेट्टी पर फिल्माया गया है.
3. राधा नाचेगी (Radha Nachegi)
फिल्म 'तेवर' के इस गाने को सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया है. ऋतू पाठक, शबिब सबरी और दानिश सबरी ने इस गीत में अपनी आवाज दी है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर भी अहम रोल में थे.
4. वो किसना है (Woh Kisna Hai)
फिल्म 'किसना' के इस गाने में विवेक ओबेरॉय को देखा जा सकता है. सुखविंदर सिंह, एस शैलजा, आयेशा दरबार और इस्माइल दरबार ने इस गीत में अपनी आवाज दी है.
5. मैय्या यशोदा (Maiyya Yashodha)
फिल्म 'हम साथ साथ है' का ये गाना दर्शाकों के बीच काफी पॉपुलर है. अलका याग्निक द्वारा गाए गए इस गीत को सैफ अली खान और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया है.