Roohi First Look: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म का बदला नाम, 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘रूही’

दिनेश विजन अपनी हिट फिल्म स्त्री के बाद अब रूही लेकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा. जिसमें जान्हवी कपूर और राजकुमार राव का दम देखने को मिलेगा. जबकि इनके साथ वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, एलेक्स ओनेल, सीमा पाहवा, आमना शरीफ़ और रोनित रॉय अहम किरदारों में दिखेंगे.

रूही पोस्टर (Image Credit: Instagram)

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म रूह आफजा के नाम को लेकर काफी विवाद रहा है. जिसके बाद मेकर्स ने इसका नाम बदलकर रूही अफ्जाना रख दिया था. लेकिन अब इस फिल्म का नाम बदलकर रूही (Roohi) कर दिया गया है. जिसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिये दी है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर रिलीज किया है. इसके साथ ही फिल्म रिलीज डेट भी सामने लाई है. जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा कि इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है. ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं.

आपको बता दे कि दिनेश विजन अपनी हिट फिल्म स्त्री के बाद अब रूही लेकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा. जिसमें जान्हवी कपूर और राजकुमार राव का दम देखने को मिलेगा. जबकि इनके साथ वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, एलेक्स ओनेल, सीमा पाहवा, आमना शरीफ़ और रोनित रॉय अहम किरदारों में दिखेंगे. वैसे 11 मार्च के दिन फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तब महाशिवरात्रि का मौका होगा. जिसके चलते मेकर्स को लंबा वीकेंड का मिलने जा रहा है.

वैसे ये फिल्म पिछले साल जून महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन महामारी के चलते इसकी भी रिलीज अटक गई थी. जिसके बाद अब मेकर्स ने इसे रिलीज करने का फैसला हुआ है.

Share Now

\