Janhvi Kapoor के साथ सेल्फी लेने आए फैन के साथ मैनेजर ने की बदतमीजी, फिर एक्ट्रेस ने जो किया नहीं होगा यकीन, देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'रूही' को लेकर जोरों शोरों से प्रचार में जुटी हुई हैं. मीडिया इंटरव्यूज से लेकर पब्लिक अपीयरंस देकर वो अपनी इस फिल्म का जोरों शोरों से प्रचार कर रही हैं.

जाह्नवी कपूर और उनके फैंस (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'रूही' (Roohi) को लेकर जोरों शोरों से प्रचार में जुटी हुई हैं. मीडिया इंटरव्यूज से लेकर पब्लिक अपीयरंस देकर वो अपनी इस फिल्म का जोरों शोरों से प्रचार कर रही हैं. हाल ही में जाह्नवी मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया द्वारा स्पॉट की गई जहां वो अपनी घर के लिए लौट रही थी. हमेशा की तरह ही जाह्नवी के साथ सेल्फी लेने को उनके कुछ फैंस उनके पास आए.

इस दौरान जब एक फैन ने आगे बढ़कर जाह्नवी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो एक्ट्रेस के मैनेजर ने उसका हाथ पकड़कर उसे पीछे कर दिया. इसके बाद जाह्नवी ने स्वयं उस फैन के करीब जाकर उसके साथ सेल्फी की और स्थिति को संभाला. एक्ट्रेस का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.

जाह्नवी को लेकर लोग कह रहे हैं कि एक स्टारकिड और एक्ट्रेस होने के बावजूद उनके भीतर बिलकुल भी अहंकार नहीं है और वो अपने फैंस का भी ख्याल रखती हैं. वहीं वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मास्क न पहनने के लिए जाह्नवी को ट्रोल (Troll) भी किया है.

बता दें कि जाह्नवी की हॉरर ड्रामा फिल्म 'रूही' में वो राजकुमार राव के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे. इसका निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं. ये फिल्म 11 मार्च 2021 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\