जैकलीन फर्नांडिस ने किया जबरदस्त बेली डांस, 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अपनी खूबसूरत अदाओं के अलावा अपने डांस के लिए भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. बॉलीवुड गानों में उनका डांस ऑडियंस को खूब पसंद आता है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

जैकलीन फर्नांडिस (Photo Credits: Instagram)

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अपनी खूबसूरत अदाओं के अलावा अपने डांस के लिए भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. बॉलीवुड गानों में उनका डांस ऑडियंस को खूब पसंद आता है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शानदार बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वह अपनी फिल्म मर्डर के गाने 'आ जरा' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके जबरदस्त डांस मूव्ज देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

जैकलीन इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) के 'दबंग टूर' (Dabangg Tour) के लिए प्रैक्टिस कर रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, "ये तो बस शुरुआत है. दबंग रीलोडेड...दुबई." अभी तक इस वीडियो को 21 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:-  जैकलीन फर्नांडिस ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस का त्योहार, देखें तस्वीरें

वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन को जल्द ही फिल्म 'ड्राइव' (Drive) में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. तरुण मनसुखानी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. यह फिल्म 28 जून, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share Now

\