कोरोना मरीजों की मदद करने पर बोले Sonu Sood, कहा- ये 100 करोड़ की फिल्म का हिस्सा होने से ज्यादा संतोषजनक

सोनू सूद के मुताबिक कोरोना काल में जिस तरह से वो मदद कर रहे है वो बेहद ही संतोषजनक है. ये किसी 100 करोड़ फिल्म का हिस्सा होने से ज्यादा बेहतर है.

सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

देश में कोरोना के चलते हालात बेहद ही चिंताजनक बने हुए हैं. लोगों को सही इलाज ना मिल पाने के कारण जाने गवाने पड़ रही हैं. इस बीच अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. सोनू देर रात तक कोरोना मरीजों को मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में अब अभिनेता ने ट्वीट करके अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. सोनू सूद के मुताबिक कोरोना काल में जिस तरह से वो मदद कर रहे है वो बेहद ही संतोषजनक है. ये किसी 100 करोड़ फिल्म का हिस्सा होने से ज्यादा बेहतर है.

सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा कि रात के बीच कई सारे कॉल्स कर अगर आप किसी को बेड दिलवा देते हैं. ऑक्सीजन दिलवा किसी की जान बचा लेते हैं. कसम से ये किसी 100 करोड़ की फिल्म का हिस्सा होने से लाखों गुना ज्यादा बेहतर है. हम सो नहीं सकते जब अस्पताल के बाहर लोग बेड का इंतजार कर रहें हो.

आपको बता दे कि सोनू सूद भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था. हालांकि अब वो कोरोना को मात दे चुके हैं और एक बार फिर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

Share Now

\