Sagarika Ghatge Pregnant: जहीर खान और सागरिका घाटगे के घर गूंजेगी किलकारी? 3 साल पहले हुई थी शादी

24 अप्रैल 2017 को सागरिका और जहीर ने अपने सगाई की बात सभी को बताई थी. जिसके बाद साल 2017 के 23 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.

सागरिका घाटगे और जहीर खान (Image Credit: Instagram)

Sagarika Ghatge Pregnant: कुछ समय पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पूरी दुनिया को अपने घर आने वाले नए मेहमान के बारे में बताया था. ऐसे में अब एक और सेलेब्रिटी कपल के घर से गुड न्यूज की बात सामने आ रही है. मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक सागरिका घाटगे प्रेगेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. दरअसल सागरिका और जहीर खान आईपीएल 2020 के चलते UAE में मौजूद हैं. दरअसल वो मुंबई इंडियन्स के बोलिंग कोच है.

जहां कुछ दिन पहले जहीर खान का बर्थडे मनाया गया. इस दौरान सागरिका लूज ड्रेस पहने दिखाई जिसमें उनका बेबी बंप साफ़ दिखाई दे रहा था. इस रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के करीबी ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है. हालांकि जहीर और सागरिका की तरफ से इस खबर पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. यह भी पढ़े: जहीर खान ने कहा- सौरव गांगुली की तरह ही धोनी ने भी युवाओं को सपोर्ट किया

आपको बता दे कि 24 अप्रैल 2017 को सागरिका और जहीर ने अपने सगाई की बात सभी को बताई थी. जिसके बाद साल 2017 के 23 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने कोर्ट में शादी रचाई थी.

चक दे इंडिया से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सागरिका घाटगे ने फिल्म में प्रीति सबरवाल का किरदार निभाया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद प्रीति सागरिका ने फिल्म मिले ना मिले हम, रश, इरादा और पंजाबी फिल्म दिलदारियां में काम किया.

Share Now

\