भारत बनाम पाकिस्तान नहीं बल्कि इंग्लैंड में ये मैच देखेंगे इरफान खान
इरफान खान (Photo Credits: Instagram)

16 जून यानी रविवार को वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टक्कर होगी. फैन्स इस रोमांचक मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जाहिर सी बात है कि इस मैच के दौरान मैदान में भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ेगी. बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे भी इस मैच को देखने के लिए बेहद उत्साहित है. इरफान खान इन दिनों इंग्लैंड में ही मौजूद है. वह अपने मेडिकल चेकअप के लिए वहां गए हैं. साथ ही उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग भी इंग्लैंड में ही चल रही है.

इंग्लैंड में होने के बावजूद इरफान खान की नजरें भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर नहीं है. खबरों की माने तो इरफान शनिवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के मैच में स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. 'द ओवल' में ये मुकाबला खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:- बारिश के चलते इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच हुआ रद्द तो अमिताभ बच्चन ने कहा ‘भारत में शिफ्ट करो वर्ल्ड कप’

वर्क फ्रंट की बात करें तो इरफान खान जल्द ही 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगे. फिल्म में राधिका मदान, करीना कपूर और दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिका में है. बता दें कि यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है. इस फिल्म में इरफान खान और सबा कमर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थी. 'अंग्रेजी मीडियम' अगले साल 25 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.