इरफान खान 'अंग्रेजी मीडियम' के सेट पर इस तरह रख रहे हैं अपनी सेहत का ध्यान
कैंसर (Cancer) से जंग जीतने के बाद बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के सेट से कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी
कैंसर (Cancer) से जंग जीतने के बाद बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के सेट से कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इरफान खान अपनी सेहत का खास ध्यान रख रहे हैं. वह इस बात का ख्याल रख रहे हैं कि फिल्म के लंबे शेड्यूल्स की वजह से उनके स्वास्थ्य को कोई नुकसान न हो. बताया जा रहा है कि इरफान की धर्मपत्नी सुतापा भी उनके साथ उदयपुर में मौजूद हैं और उनका ख्याल रख रही हैं.
सुतापा इरफान को सही समय पर दवाइयां दे रही हैं. हाल ही में वह इरफान को फिल्म के सेट से दूर उदयपुर के एक अस्पताल में लेकर गईं थी ताकि उन्हें इंजेक्शन लगाया जा सकें. इसके अलावा गर्मी से बचने के लिए इरफान खान आइसपैक का भी इस्तेमाल कर रहे हैं और साथ ही डॉक्टरों की सलाह पर गन्ने का सेवन भी कर रहे हैं. वह ज्यादा बातचीत भी नहीं करते क्योंकि इससे उन्हें थकावट महसूस होती हैं.
यह भी पढ़ें:- इरफान खान अंग्रेजी मीडियम के सेट पर खेल रहे हैं क्रिकेट, देखें तस्वीर
फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में करीना कपूर, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में है. दिनेश विजान इस फिल्म के प्रोड्यूसर है और होमी अदजानिया इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है.