साल 2020 कई तरह की मुसीबतें लेकर आया है जिसमें कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रक्रोप सबसे अव्वल स्थान पर है. कोरोना संकट ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. कोरोना से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण व्यापार और अन्य क्षेत्रों पर इसका काफी प्रभाव पड़ा. इसका सीधा असर लोगों की जिंदगी पर देखने को मिला. देखा जाए तो साल 2020 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी काफी नुकसानदेह साबित हुआ है.
इस साल कई बड़े कलाकारों ने एक के बाद उस दुनिया को अलविदा कह दिया. इन कलाकरों के निधन की खबर से उनके सभी चाहनेवाले दुखी हैं. आज हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
इरफान खान (निधन- 29 अप्रैल, 2020)
View this post on Instagram
दो साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने 29 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
ऋषि कपूर (निधन-30 अप्रैल, 2020)
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी कैंसर से पीड़ित थे. काफी समय तक न्यूयॉर्क में रहकर उन्होंने अपना उपचार कराया जिसके बाद वो पिछले साल वापस मुंबई लौट आए थे. अप्रैल महीने के अंत में उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई जिसके बाद उन्हें मुंबई के सर एच.एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां 30 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया था.
वाजिद खान (1 जून , 2020)
बॉलीवुड के लोकप्रिय म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan) का 1 जून, 2020 को मुंबई में निधन हो गया था. बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने के चलते वाजिद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में एक्टर इरफान खान की कब्र के पास ही उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
सुशांत सिंह राजपूत (14 जून , 2020)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की खबर से हर कोई हैरान था. किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि सुशांत इस तरह से दुनिया को अलविदा कह जाएंगे. सुशांत ने मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. उनके आत्महत्या के मामले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है.
सरोज खान (3 जुलाई, 2020)
बॉलीवुड की वेटेरन कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) का 3 जुलाई, 2020 को मुंबई में निधन हुआ. बताया गया कि उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बांद्रा के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दिल का दौरा पड़ने के चलते उनका निधन हो गया. सरोज खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक के बादल छा गए थे.
जगदीप (8 जुलाई, 2020)
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने वाले जगदीप (Jagdeep) का 8 जुलाई, बुधवार को मुंबई में निधन हुआ. उनके निधन के बाद गुरुवार को उन्हें मुंबई के मझगांव स्थित शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके निधन से बॉलीवुड एक और झटका लगा.
आपको बता दें कि इन कलाकारों के अलावा लॉकडाउन के दौरान एक्टर मनजीत ग्रेवाल (Manmeet Grewal) और प्रेक्षा मेहता (Preksha Mehta) ने भी आत्महत्या कर ली थी. ऐसे में कुछ ही समय में इतने सारे कलाकरों के चले जाने से भारतीय मनोरंजन जगत को भी बड़ा नुकसान हुआ है.