इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने ये कार्टून शेयर करके किया पिता की महानता को याद, देखें फोटो
इरफान खान और बाबिल खान (Photo Credits: Instagram)

इरफान खान के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. कोलोन इन्फेक्शन के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान ने अपनी अंतिम सांस ली. यकीनन इरफान के निधन के साथ ही बॉलीवुड ने एक और बेशकीमती हीरा खो दिया. इरफान की याद में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल फोटो को बदल दिया था. इसी के साथ इरफान के बड़े बेटे बाबिल खान ने भी इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार का साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद किया.

बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्ट किया है जिसमें उनके पिता इरफान खान नजर आए. इस फोटो में इरफान भगवान से बात करते हुए उनसे एक बेहतर स्क्रिप्ट की मांग करते दिख रहे हैं. फोटो को देखकर ही पता चलता है कि किस तरह से अपने जीवनकाल में इरफान बेहतर स्क्रिप्ट्स को तवज्जो देते थे. ये भी पढ़ें: इरफान खान के निधन के बाद पत्नी सुतपा सिकदार ने लिखा मार्मिक पोस्ट, कहा- उनकी सिखाई गई बातों से फायदा होगा

इरफान खान का अंतिम संस्कार उनके बेटे बाबिल और अयान ने मिलकर किया. आखिरी बार वो फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दीपक डोबरियाल, करीना कपूर और राधिका मदन के साथ लीड रोल में नजर आए थे.