इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, राहुल गांधी-प्रकाश जावड़ेकर और सुप्रिया सुले सहित इन राजनेताओं ने भी ट्वीट कर जताया दुख
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का मुंबई में निधन हो गया है. बताना चाहते है कि इरफान ने 54 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली है. उनकी हालत कल से ही काफी गंभीर बनी हुई थी. जानकारी के अनुसार अभिनेता न्यूरो इंडोकराइन ट्यूमर (Neuro Endocrine Tumor) से पीड़ित थे. जिसका वो लंदन से इलाज कराकर वापस भारत लौटे थे. इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक ली लहर है. उनके निधन की खबर सुनकर राजनेताओं ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का मुंबई में निधन हो गया है. बताना चाहते है कि इरफान ने 53 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली है. उनकी हालत कल से ही काफी गंभीर बनी हुई थी. जानकारी के अनुसार अभिनेता न्यूरो इंडोकराइन ट्यूमर (Neuro Endocrine Tumor) से पीड़ित थे. जिसका वो लंदन से इलाज कराकर वापस भारत लौटे थे. इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक ली लहर है. उनके निधन की खबर सुनकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सुप्रिया सुले (Supriya Sule) सहित इन राजनेताओं ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ. एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता. यह भी पढ़े-इरफान खान के निधन से सदमे में बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन से लेकर करण जौहर तक बॉलीवुड के तमाम सितारों ने जाहिर किया अपना दर्द
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इरफान खान के निधन पर दुख जताया है.
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर लिखा-इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि इरफान खान के निधन की खबर यकीन नहीं हुआ.उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा और उनकी आत्मा को शांति मिले.
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा हम सबके चहेते अभिनेता इरफ़ान ख़ान आज अंनत गति को प्राप्त हुए. भावभीनी श्रद्धांजलि!विख्यात धावक पान सिंह तोमर की अमर भूमिका में वो सदैव याद किये जाएंगे..
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते लिखा देश के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक के निधन की खबर से दुखी हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
गौरतलब है कि साल 2018 में अभिनेता इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था. जिसके बाद लंदन में उनका इलाज चल रहा. इसके साथ ही कुछ दिन पहले उनकी मां का निधन हुआ था. लेकिन लॉकडाउन के कारण इरफान अपनी मां ने अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.