International Women's Day 2019: बॉलीवुड की इन पांच अभिनेत्रियों ने अपने दम पर सुपरहिट करवाई हैं ये फिल्में
8 मार्च को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाएगा. इस दिन महिलाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वैसे इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में भी माहिलाओं का बोलबाला है
8 मार्च को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाएगा. इस दिन महिलाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वैसे इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में भी माहिलाओं का बोलबाला है. पिछले कुछ सालों में बड़े पर्दे पर कई महिला केंद्रित फिल्में रिलीज हुई है. इन फिल्मों को क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहना मिली. साथ ही इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी लाजवाब प्रदर्शन किया. महिला दिवस नजदीक आ रहा है और ऐसे में हम आपको ऐसी 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने दम पर फिल्में सुपरहिट करवाई हैं.
1. 'राजी' में आलिया भट्ट (Alia Bhatt in Raazi)
आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. दुनियाभर में इस फिल्म ने 200 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म का निर्देशन भी एक महिला ने किया है. हम मेघना गुलजार की बात कर रहे हैं.
2. 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone in Padmavat)
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर काफी विवाद हुआ था लेकिन अंत में यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने में सफल हुई. इस फिल्म का नाम साल 2018 की सुपरहिट फिल्मों की सूची में शुमार है. फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार बड़ी ही खूबसूरती के साथ निभाया था. 'पद्मावत' में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने भी अहम रोल निभाए हैं. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है.
3. 'क्वीन' में कंगना रनौत (Kangana Ranaut In Queen)
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'क्वीन' साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस्स में होने लगी थी. क्वीन ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था.
4. 'इंग्लिश विन्ग्लिश' में श्रीदेवी (Sridevi In English Vinglish)
इस फिल्म ने देश की कई महिलाओं को प्रेरित किया था. साथ ही श्रीदेवी के अभिनय की भी खूब प्रशंसा हुई थी. फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे ने किया था.
5. 'सीक्रेट सुपरस्टार' में जायरा वसीम (Zaira Wasim In Secret Superstar)
सीक्रेट सुपरस्टार ने भारत के अलावा चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म में जायरा वसीम ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो एक गायिका बनना चाहती हैं लेकिन उसकी राह में कई बाधाएं हैं. इन सभी मुश्किलों का सामना कर वह अपना सपना पूरा करने में सफल होती है.