India-Nepal Controversy: नेपाल के नए नक्शे का सोशल मीडिया पर समर्थन करना मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को तब भारी पड़ गया जब उनके उस ट्वीट को लेकर लोग उनका जमकर मजाक उड़ाने लगे. नेपाल और भारत के बीच चल रहे विवाद के बीच मनीषा ने दोबारा एक ट्वीट किया है जिसके चलते कई सारे भारतीय नाराज हो उठे हैं और इस बात को लेकर ट्विटर पर ही मनीषा की क्लास लगा दी. नेपाल के काठमांडू में जन्मीं मनीषा के लिए वहां का समर्थन करना स्वाभाविक था लेकिन उनका ये ट्वीट उन्हें काफी भारी पड़ता हुआ दिख रहा है.
मनीषा ने भारत-नेपाल विवाद को लेकर ट्विटर पर लिखा, "क्षेत्रीय संप्रभुता, राजनीतिक संप्रभुता और आर्थिक संप्रभुता एक संप्रभु राज्य के बराबर होती है. हमें मिलकर इसपर विचार करना चाहिए." इसके बाद लोग मनीषा पर बरस पड़े और ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें ट्रोल करते दिखे.
Territorial sovereignty + political sovereignty + economical sovereignty = sovereign state !! Let’s mull over this !! Gm ❤️🙏🏻
— Manisha Koirala (@mkoirala) June 22, 2020
एक यूजर ने लिखा, "कृपया अपना बैग पैक करें और भारत से दफा हो जाएं. आपके प्रधानमंत्री ने चीन के नाम पर भारत को धोखा दिया उन्हें अपना रुई गांव भी तोहफे में दिया. आप ये सब लेक्चर किसे दे रही हैं. दुनिया जानती है कि आपका प्रधानमंत्री बिका हुआ है जिसे हमारे पुश्तैनी रिश्ते को बर्बाद करना है."
Please pack ur bags and get out from India . Ur PM has betrayed India on China’s behalf and also gifted China Rui village. To whom you are lecturing all this . World knows ur pm is a sold person who wants to destroy our ancestral relation .
— American Hindu (@harshva66170089) June 22, 2020
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "सॉरी मैम लेकिन आपकको मेंटल ट्रीटमेंट की जरूरत है." ये भी पढ़ें: मनीषा कोइराला ने नेपाल के विवादित नए नक्शे का किया समर्थन, एक्ट्रेस का रवैया देखकर भड़के लोगों ने कहा- गद्दार भारत छोड़ो
Sorry but mam U need metal treatment 1st ..
— Killvish (@Aksshay_) June 22, 2020
एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया, "जिस तरह से नेपाल नफरत फैला रहा है ये लोग जल्द ही भारत में चौकीदारी की नौकरी भी खो देंगे."
The way Nepal is spreading hatred .. these people will also lose security jobs in india....
— Lakhu Bajwa (@lakhu_bajwa) June 22, 2020
लगातार लोगों द्वारा ट्रोल होने के बाद मनीषा ने ट्वीट करके लिखा, "सभी से आग्रह है कि कृपया हिंसात्मक न बने और अपमानित न करें. हम इस स्थिति में एक साथ हैं. हमारी सरकारें इस मामले को सुलझाएंगी. इस दौरान हम नागरिक जैसा बर्ताव कर सकते हैं. मुझे काफी उम्मीदें हैं."
A heartfelt request please let’s not be aggressive and disrespectful..we are in this situation together..our respective Gov’s will resolve the issue. In the meantime we can be civil 🙏🏻🙏🏻🙏🏻💝💝💝 I remain hopeful 🌷🌷🌷
— Manisha Koirala (@mkoirala) June 22, 2020
मनीषा के इस ट्वीट के बाद लोग और भी भड़क उठे और नेपाल सरकार (Nepal Government) की नीतियों को लेकर उन्हें जमकर फटकार लगाई. इससे पहले भी मनीषा ने नेपाल के नए नक्शे का समर्थन किया था जिसे बाद लोगों ने ये कहकर उन्हें फटकारा था कि बॉलीवुड से प्रसिद्धि पाने के बाद अब वो नेपाल का पक्ष ले रही हैं जोकि शर्मनाक है.