पीरियड्स में गर्लफ्रेंड का कैसे रखें ख्याल? इलियाना डिक्रूज ने फैन के सवाल का दिया ये जवाब

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी अन्य सेलिब्रिटीज की तरह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ रही हैं और बातचीत कर रही हैं. हाल ही में इलियाना के एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल पूछा जिसका उन्होंने बेहतरीन जवाब भी दिया. इलियाना ने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें ये दर्शाया गया था कि पीरियड्स के दौरान महिलाएं किस तरह से मूड स्विंग्स को महसूस करती हैं.

इलियाना डीक्रूज (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) भी अन्य सेलिब्रिटीज की तरह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ रही हैं और बातचीत कर रही हैं. हाल ही में इलियाना के एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल पूछा जिसका उन्होंने बेहतरीन जवाब भी दिया. इलियाना ने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें ये दर्शाया गया था कि पीरियड्स (Periods) के दौरान महिलाएं किस तरह से मूड स्विंग्स को महसूस करती हैं.

इलियाना के इस पोस्ट किसी फैन ने कमेंट करते हुए उनसे पूछा कि पीरियड्स के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड का ख्याल कैसे रखा जाए? उस फैन ने पूछा, "मुझे अपनी मंगेतर को सही ढंग से समझने में मदद करें. मैं उसे इस समय तंग नहीं करना चाहता हूं." ये भी पढ़ें: Ileana D’Cruz Hot Photo: इलियाना डीक्रूज ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेहद ही हॉट फोटो, थ्रोबैक पिक्चर से बढ़ाया पारा

इलियाना डीक्रूज की इंस्टा-स्टोरी (Photo Credits: Instagram)

मजे की बात ये थी कि इलियाना ने उस फैन का जाब भी दिया. इलियाना ने उसे सलाह देते हुए लिखा, "उसके साथ सतर्क रहकर बातचीत करो या तो उसे ढेर सारा प्यार करने को तैयार रहें या फिर उससे दूर रहे. अगर वो भड़क जाए तो उसपर चॉकलेट फेंक कर भाग जाए."

इलियाना डीक्रूज का फैन को जवाब (Photo Credits: Instagram)

गौरतलब है कि इलियाना ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर एंड्रू नीबोन (Andrew Kneebone) के साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन पिछले साल उनका ब्रेकअप (Breakup) हो गया था जिसके बाद इलियाना काफी दुखी भी थी और इसे लेकर मीडिया में बातचीत भी की थी.

Share Now

\