Aamir Khan के भाई Faissal नहीं करना चाहते दूसरी शादी, कहा- इतने पैसे नहीं है कि बीवी का खर्च उठा सकूं
फैजल खान ने अपनी इस बातचीत में सबसे पहले फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि पहले इस फिल्म से मैं बतौर एक्टर जुड़ा लेकिन जब फिल्म के डायरेक्टर शारिक मिनहाज ने इस फिल्म को टाइम नहीं दिया फिर मैंने बतौर डायरेक्टर इस फिल्म की कुर्सी संभाली.
आमिर खान (Aamir Khan) के फिल्म भाई फैजल खान (Faissal Khan) फिल्म फैक्ट्री (Faactory) से एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. फिल्म में वह एक प्रेमी की भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही साथ फैजल ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बात करते हुए फैजल ने फिल्म के बारे में बता करने के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. उनके पास इतने पैसे नहीं है कि पत्नी का खर्च उठा सके.
जी हां, फैजल खान ने अपनी इस बातचीत में सबसे पहले फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि पहले इस फिल्म से मैं बतौर एक्टर जुड़ा लेकिन जब फिल्म के डायरेक्टर शारिक मिनहाज ने इस फिल्म को टाइम नहीं दिया फिर मैंने बतौर डायरेक्टर इस फिल्म की कुर्सी संभाली. क्योंकि मुझे इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर का भी एक्सपीरियंस था. यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है और मुझे भरोसा है कि यह लोगों को बेहद पसंद आएगी.
उनसे पूछे जाने पर क्या आमिर खान ने उनकी फिल्म को देखा तो फैजल ने बताया कि इस फिल्म को उनकी अम्मी और आमिर खान दोनों ही लोगों ने देखा. उनकी अम्मी को यह फिल्म बेहद पसंद आई जबकि वहीं आमिर ने बताया कि बतौर डायरेक्टर मेरी पहली फिल्म होने के नाते यह काफी इंगेजिंग है. इस फिल्म में मैंने गाना भी गाया है जिसकी आमिर ने तारीफ भी की.
हालांकि जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह एक बार फिर शादी के बंधन में बनना चाहेंगे. इस पर फैजल ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह बीवी का खर्च उठा सके. गर्लफ्रेंड भी महंगी पड़ती है. पिक्चर हिट हुई तो लड़की ढूंढना शुरू करूं. आमिर से आमिर और किरण के रिश्ते पर पूछा गया तो फैजल ने कहा कि मेरी खुद की शादी सफल नहीं रही. ऐसे में मैं उन दोनों को एडवाइस देने लायक नहीं हूं और ना ही मैं उनकी पर्सनल लाइफ पर कोई कमेंट करना पसंद करूंगा. वह अपना बेहतर खुद जानते हैं.