मुझे कॉमेडी करने में मजा आता है : कुणाल खेमू
कुणाल खेमू (Photo Credit- Instagram)

रोहित शेट्ठी (Rohit Shetty) के निर्देशन में गोलमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं. इस मौके पर अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने फिल्म की शूटिंग को याद किया और कहा कि वह वास्तव में कॉमेडी को पसंद करते हैं. फिल्म में कुणाल ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी.

कुणाल ने कहा, "गोलमाल-3 (Golmaal 3) मेरे लिए काफी खास है और मेरे किरदार के लिए जिस तरह का प्यार मुझे मिला, वह जबरदस्त था." इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन (Ajay Devgan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor), अरशद वारसी (Arshad Warsi), तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade), जॉनी लीवर (Johnny Lever), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) इत्यादि कलाकार थे. यह भी पढ़े: Lootcase Trailer: कुणाल खेमू- रणवीर शोरे और विजय राज स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘लूटकेस’ का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

उन्होंने कहा, "मुझे कॉमेडी करने में मजा आता है. लोगों को हंसाना और उन्हें फील-गुड कंटेंट मुहैया कराना अच्छा लगता है. फिल्म करते वक्त हमने काफी अच्छा समय बिताया था."