‘I Don’t Charge Fees’: 'मैं पैसे नहीं लेता' – आमिर खान ने बताया क्यों नहीं चार्ज करते एक्टिंग फीस, सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर निर्भर रहती है कमाई

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में एबीपी नेटवर्क के इवेंट में अपने अनोखे फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी के बारे में खुलासा किया. अगले महीने (14 मार्च 2025) को 60 साल के होने जा रहे आमिर ने बताया कि वह किसी फिल्म के लिए एक्टर फीस चार्ज नहीं करते और उनकी कमाई पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर निर्भर करती है.

Credit -(Wikimedia Commons)

‘I Don’t Charge Fees’: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में एबीपी नेटवर्क के इवेंट में अपने अनोखे फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी के बारे में खुलासा किया. अगले महीने (14 मार्च 2025) को 60 साल के होने जा रहे आमिर ने बताया कि वह किसी फिल्म के लिए एक्टर फीस चार्ज नहीं करते और उनकी कमाई पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर निर्भर करती है. आमिर खान ने कहा, "मैं पैसे नहीं लेता हूं. एक एक्टर के तौर पर मेरी जो फीस है, उसे फिल्म पर लोड नहीं करता. यह मैं 20-21 साल से कर रहा हूं.

एक्टर ने आगे कहा, फिल्म की लागत 10-15 करोड़ रुपये होती है, जो फिल्म आसानी से कमा लेती है. इसलिए मुझे रिस्क नहीं होता. अगर फिल्म चलती है, तो मुझे कमाई होती है, लेकिन अगर फिल्म नहीं चलती, तो मुझे कुछ नहीं मिलता."

देखें वीडियो आमिर खान ने क्या कहा?

इस अनोखे अप्रोच से आमिर खान को अपनी फिल्मों के प्रॉफिट से कमाई करने का मौका मिलता है, जबकि प्रोड्यूसर्स पर आर्थिक दबाव भी नहीं पड़ता. यह रणनीति उन्हें बॉलीवुड के बाकी एक्टर्स से अलग बनाती है और उनके प्रोजेक्ट्स पर उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है.

आमिर खान का यह फॉर्मूला उनकी फिल्मों की सफलता से सीधा जुड़ा हुआ है, जो इंडस्ट्री में एक नई मिसाल पेश करता है.

Share Now

\