पंकज त्रिपाठी अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अनुभव को देते हैं

बॉलीवुड के समकालीन बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वह आज जो कुछ भी हैं, अपने अनुभवों की बदौलत ही हैं. पंकज ने आईएएनएस को बताया, "कोई पछतावा नहीं है, जो हैं वे बस अनुभव ही हैं.

पंकज त्रिपाठी (Photo Credit- Twitter)

बॉलीवुड के समकालीन बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का कहना है कि वह आज जो कुछ भी हैं, अपने अनुभवों की बदौलत ही हैं. पंकज ने आईएएनएस को बताया, "कोई पछतावा नहीं है, जो हैं वे बस अनुभव ही हैं. इन्हीं से मैं बना हूं. मुझे किसी भी चीज का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है."

पंकज ने साल 2004 में 'रन' फिल्म से डेब्यू किया और उसके बाद से वह 40 से ज्यादा फिल्मों व टेलीविजन शोज में काम कर चुके हैं. साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म सीरीज 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) से उन्हें खास पहचान मिली.  ये भी पढ़ें: अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के कारण पंकज त्रिपाठी ने केंसल किया न्यू इयर प्लान, कहा- छुट्टियों से ज्यादा जरुरी है काम

यह पूछे जाने पर कि आज भी वह जमीन से इतने जुड़े हुए कैसे हैं? इस पर पंकज ने कहा, "एक इंसान, जिसने अपनी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं, उसे जमीनी स्तर पर जुड़े रहने के लिए योगा की जरूरत नहीं है क्योंकि जब आप उतार-चढ़ाव देखते हैं, तब आपको जिंदगी का मतलब समझ में आता है और इसके बाद आपको ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं पड़ती."

Share Now

\