हमेशा से देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहते थे साकिब सलीम, फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में आएंगे नजर
बॉलीवुड अभिनेता साकिब सलीम आने वाली फिल्म '83' में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ के किरदार को निभाते नजर आएंगे. साकिब का कहना है कि इस परियोजना में काम कर उन्होंने अपने बचपन के एक सपने को पूरा कर लिया है.
बॉलीवुड अभिनेता साकिब सलीम (Saqib Saleem) आने वाली फिल्म '83' में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ के किरदार को निभाते नजर आएंगे. साकिब का कहना है कि इस परियोजना में काम कर उन्होंने अपने बचपन के एक सपने को पूरा कर लिया है. साकिब ने आईएएनएस को बताया, "मैं हमेशा अपनी जिंदगी में क्रिकेट खेलना चाहता था और मैंने राज्य स्तर पर इस खेल को खेला भी है, लेकिन मैं एक पेशेवर क्रिकेटर नहीं बन सका. मैंने बीस साल की उम्र तक क्रिकेट खेला है, तो मेरा हमेशा से यह सपना रहा था कि एक दिन मैं हमारे देश के लिए खेलूंगा. असल जिंदगी में मैं अपने इस ख्वाब को पूरा नहीं कर पाया, लेकिन कम से कम रील लाइफ में मुझे इसे पूरा करने का एक मौका मिला."
कबीर खान द्वारा निर्देशित '83' की कहानी साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. इसमें अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) उस वक्त टीम के कप्तान रहे कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका में हैं. यह भी पढ़े: फिल्म ’83 से साकिब सलीम का कैरेक्टर पोस्टर हुआ रिलीज, निभा रहे हैं इनका किरदार
यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया.