Raj Kundra की गिरफ्तारी के बाद पहली बार शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फैंस से की अपील, हंगामा 2 को लेकर कही ये बात
शिल्पा 14 सालों के बाद फिल्म हंगामा 2 से कमबैक करने जा रही हैं. लेकिन पति गिरफ्तारी के चलते वो ढंग से इस फिल्म को प्रमोट नहीं कर पाई. लेकिन अब शिल्पा ने सभी से रिक्वेस्ट की है वो परिवार के साथ मिलकर इस फिल्म को देखें.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्मों के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फैंस से एक बेहद ही खास अपील की है. दरअसल शिल्पा 14 सालों के बाद फिल्म हंगामा 2 (Hungama 2) से कमबैक करने जा रही हैं. लेकिन पति गिरफ्तारी के चलते वो ढंग से इस फिल्म को प्रमोट नहीं कर पाई. लेकिन आज जब फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है तो शिल्पा ने सभी से रिक्वेस्ट की है वो परिवार के साथ मिलकर इस फिल्म को देखें.
शिल्पा शेट्टी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि "मैं योग अभ्यास करने के साथ उसे सिखाने में भरोसा रखती हूं. मौजूदा हालात में वो एकमात्र जगह है जहां मेरे लिए लाइफ है. हंगामा 2 के लिए पूरी टीम ने अथक प्रयास किया है और काफी मेहनत की है, ताकि एक बेहतर फिल्म बन सके. ऐसे में फिल्म का नुकसान कभी नहीं होना चाहिए. सो मैं फिल्म से जुड़े तमाम लोगों की खातिर आपसे रिक्वेस्ट करूंगी की आप अपने परिवार के साथ हंगामा 2 देखें ताकि आपके चेहरे पर मुस्कान आए. शुक्रिया. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा.
आपको बता दे कि आज राज कुंद्रा मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें 27 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.