घर की जिम्मेदारियां सदस्यों के स्किल्स के अनुसार साझा होनी चाहिए: ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का कहना है कि घर पर जिम्मेदारियां परिवार के सदस्यों के स्किल्स के मुताबिक साझा की जानी चाहिए. आईएएनएस के साथ बातचीत में, अभिनेत्री-लेखिका ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके पति, अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रसोई को कैसे संभाला.

ट्विंकल ने कहा, "पुरुषों और महिलाओं को जिम्मेदारियों को साझा करना चाहिए. लेकिन जिम्मेदारियों को लिंग के अनुसार साझा नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उन्हें व्यक्ति के स्किल्स या उसके कौशल के अनुसार साझा किया जाना चाहिए. यदि आप मुझ जैसी किसी इंसान को किचन में भेजें तो मैं दुखी हो जाऊंगी. मुझे खाना बनाना तनावपूर्ण लगता है और यह एक वास्तविक समस्या है." यह भी पढ़े: फराह खान ने ट्विंकल खन्ना संग पुरानी फोटो शेयर कर उन्हें ‘असमंजस’ में डालने की कोशिश की 

 

View this post on Instagram

 

I may not always be around to watch what my kids are up to, so here are some healthy treats that I would put inside their dabbas to keep an eye on them instead. I am nominating @shefalishahofficial @lapetitchef and @namratashirodkar to let us have a peek at what they put on their little one’s plate. I would love to know what healthy treats you like making for your children as well Share a photo on social media with #WhatsInYourKidsDabba and tag @tweakindia Recipe Corner Ragi and Rava Idli recipe Dry roast the rava and once cool, add the ragi flour in equal proportions. Add salt, curd and water. Leave it alone for half an hour. Put in a small pinch of baking soda before steaming. Once ready, go crazy decorating your idlis with carrot eyes, cherry tomato noses and whatever bits you have leftover.

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मेरे पति और बेटा खाना बनाते हैं. यही नहीं वे खाना पकाने का पूरा आनंद लेते हैं. वो म्यूजिक लगाते हैं और शानदार डिशेज तैयार करते हैं. वहीं मुझे खाना पकाना भयानक काम लगता है. मुझे चीजों को व्यवस्थित करना पसंद है, मैं ग्रॉसरी ऑर्डर करती हूं, बर्तन धोनी हूं. स्किल्स का लिंग से कोई लेना-देना नहीं है." ट्विंकल ने कहा कि कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान मुझे पता चला कि मेरा बेटा इतना कुछ पका सकता है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "लॉकडाउन में मुझे पता चला है कि वह राजमा और पिज्जा बनाना जानता है. वह तिरुमिसू मिठाई भी बना सकता है. हमने इस दौरान कभी बाहर से खाना ऑर्डर नहीं किया क्योंकि किचन में हमारे अपने दो रसोइये हैं!" वह लॉक-अप के दौरान पुरुषों को घर के काम में सहयोग करते हुए देखकर काफी खुश हैं।